वध के लिये गोवंश लेकर जा रही कार पलटी, चालक सहित दो जख्मी

जौनपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार जहां पशु तस्करी रोकने के लिये सख्त कदम उठा रही है, वहीं पशु तस्कर भी नया तरीका इजाद करके पशु तस्करी करते हुये प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। पशु तस्करों की नयी तकनीक का प्रमाण सोमवार को सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर स्थित जहीरूद्दीनपुर गांव में देखने को मिला। यहां पशु तस्कर वध हेतु दो गाय व एक बछड़ा स्टीम कार में लादकर ले जा रहे थे। तेज रफ्तार से उपरोक्त स्थान पर कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार चालक सहित अन्य सहयोगी जख्मी हो गये। वहीं एक गाय का पैर भी टूट गया। रात का फायदा उठाकर चालक सहित अन्य पशु समेत कार छोड़कर मौके से फरार हो गये। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। उधर क्षेत्र में हो रही चर्चाओं के अनुसार इस हादसे में जख्मी कार चालक व सहयोगी का उपचार जौनपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

No comments

Post a Comment

Home