अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान 800 शीशी शराब के साथ दो दबोचे गये


जौनपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  नेवढ़िया थाने की पुलिस को 800 शीशी शराब पकड़ने में सफलता मिली इस दौरान दो लोग दबोचे गयैं
पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष नेवढ़िया अजीत कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मडियाहूँ की ओर से जलालपुर की ओर एक सफेद रंग की स्कार्पियो में शराब लाद कर ले जाई जा रही है। घेराबंदी करने पर  एक स्कार्पियो  आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने गाडी को रुकने का इशारा किया तो गाडी सवार गाड़ी खड़ी कर भागने लगे, पुलिस ने दौड़ाकर दो लोगों को पकड़ लिया और गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें तीन बोरी में रखी 800 शीशी  देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम राजेंद्र  प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामश्री यादव निवासी ग्राम फत्तूपुर थाना सिकरारा तथा दूसरे ने शंभू नाथ यादव पुत्र माता प्रसाद यादव निवासी औरैला थाना मडियाहूं बताया। 

No comments

Post a Comment

Home