सांसद की अध्यक्षता में विद्युत संबंधी विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न


जौनपुर। विद्युत सम्बन्धी विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में बुधवार की देर सायं सांसद कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अधीक्षण अभियंन्ता विद्युत एके मिश्र ने कहा कि अविद्युतीकरण 261 मजरों के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है जिसमें विद्युतीकरण का कार्य माह जून के द्वितीय सप्ताह में प्रारम्भ किया जायेगा। सांसद आदर्श ग्राम योजना बुढुपुर एवं आरा में पोल पहुंच चुके हैं। इन ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। सिस्टम स्टेªथिंग एवं आगमेंटेशन में सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा सामाग्री प्रबन्धन की कार्यवाही चल रही है। आईपीडीएस योजना के अंतर्गत जनपद के 8 नगरों में 33 केवी एसोसिएटेड लाइन बनाने में सिस्टम स्टेªथिंग का कार्य, एलटी लाइन का निर्माण एवं डीटी लगाने का कार्य प्रस्तावित है। खेतासराय एवं जफराबाद मेें विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। खेतासराय 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हेतु सिविल कार्य प्रारम्भ हो गया है। जफराबाद टाउन में 12 एसटी पोल एवं खेतासराय में 166 एसटी पोल का इरेक्शन हो चुका है। जफराबाद में 157 एलटी पोल, जौनपुर नगर में 397 एलटी पोल, केराकत में 102 एलटी पोल, मड़ियाहूं में 29 एलटी पोल और मछलीशहर मेें 42 एलटी पोल लगाये जा चुके है। पावर परिवर्तकों के क्षमता वृद्वि का कार्य जनपद में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने, गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 26 उपकेेन्द्रों पर परिवर्तकों की क्षमतावृद्वि कर 8 एमवीए किये जाने का कार्य प्रस्तावित है इनमें मछलीशहर उपकेन्द्र की क्षमतावृद्वि कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खण्डवार वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्वि की स्वीकृति प्राप्त हो चृकी है। जिसमें वितरण खण्ड प्रथम में 144 नग क्षमतावृद्वि, द्वितीय में 75 नग क्षमतावृद्वि, तृतीय में 192 नग क्षमतावृद्वि, शाहगंज में 33 नग क्षमतावृद्वि है। 48 घण्टे मेें क्षतिग्रस्त परिवर्तकों को बदलने के हेतु कार्यशाला खण्ड द्वारा वाहनों को विभिन्न क्षेत्रो मेें लगाया जाय। जिससे क्षतिग्रस्त परिवर्तकों को 48 घण्टों में बदला जा सके। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों को 18, तहसील मुख्यालय को 20 घण्टे एवं जिला मुख्यालय को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति का रोस्टर निर्धारित है जिसके अंतर्गत स्थानीय व्यवधानों को छोड़कर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा रही है। अधिशासी अभियंता एके मिश्र ने कहा कि 44.56 करोड़ रूपये प्राप्त हुये थे जिसमें 6.50 करोड़ अवशेष हैं। समिति ने 50-50 प्रतिशत विद्युतीकरण एवं मीटर लगाने की स्वीकृति प्रदान किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत शाहगंज को 10 प्रतिशत  आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। रिर्पोट न देने पर नाराजगी व्यक्त किया। डीएम ने अधिशासी अभियंता एके मिश्र को स्पष्टीकरण मांगकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, केराकत दिनेश चौधरी, मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि विजय चन्द्र पटेल, भागवत पाण्डेय, राजेश यादव, विधायक मड़ियाहूं प्रतिनिधि श्यामधर दूबे, मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, एससी सोनौदिया, बीबी सिंह, वीके गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home