केंद्र व प्रदेश सरकार ने नवजवानों को ठगा : सिराज मेहंदी


जौनपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहंदी ने एक बयान में कहा कि 2019 के आम चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा देश और प्रदेश में बेरोजगारी का होगा । 2014 के लोकसभा चुनाव में देश के नौजवानों को नौकरी का झांसा देकर नरेंद्र मोदी जी ने ठगा था । जिसका जवाब देश का नौजवान , बेरोजगार आगामी लोकसभा के चुनाव में लेगा । भाजपा ने जमीनी स्तर पर अपना प्रभाव पूरी तरह से खो दिया है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से वादे किये थे, लोगों को लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद लोकसभा के जितने भी उप चुनाव हुए, भाजपा सबमें हारी है। 

श्री मेहंदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों सरकार के मुखिया झूठ पर झूठ बोल रहे हैं दोनों सरकार के मुखिया को जनता की समस्याओं की परवाह नहीं है । प्रदेश में गुंडाराज कायम है , बेटियां , बहुएं सुरक्षित नहीं है । पुलिस प्रशासन सरकार की पकड़ से बाहर और निरंकुश हो गई हैं खुद भाजपा के विधायक और सांसद तथा मंत्री सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं ।

No comments

Post a Comment

Home