दवा व्यवसाइयों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह ने कहा कि व्यापारी समाज का अहम अंग होता है। एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र निगम ने कहा कि फार्मासिस्ट समस्या का हल न निकलने से हर दिन फुटकर दवा व्यवसायी अपना रोजगार खोते जा रहे हैं। चेयरमैन महेन्द्र ने कहा कि नियमावली को अनदेखी कर प्रदेश में लाइसेंस नवीनीकरण में रोड़े अटकाये जा रहे हैं। इसके अलावा अध्यक्ष राजय यादव, संयोजक दिलीप गुप्ता, रिटेलर फोरम के महामंत्री धर्मेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष धु्रव जायसवाल, सुबाष मौर्य, सर्वेश दीक्षित, प्रमोद जायसवाल, रितेश श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर अमित मौर्य, इरफान अहमद, भूपेन्द्र सिंह, सुनील चौरसिया, पारसनाथ निगम, हरीश त्रिपाठी, अश्वनी श्रीवास्तव, रतन सिंह सहित सैकड़ों दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home