jaunpur : सुलगने लगी सड़के, बीमारियां बढ़ी

जौनपुर। तेज धूप के साथ लू की लपटों से सड़कें सुलगने लगी हैं। इस समय खेत खलिहान में काम कर रहे किसानों पर मौसम की मार अधिक पड़ रही है। राहगीरों को भी इस झुलसती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के इस तेवर से लोग बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं।  इस समय पारा दिनों दिन ऊपर खिसकता जा रहा है। बुधवार को सुबह से ही निकल रही तेज धूप लोगों को परेशान किए रही। उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। इसी मौसम के बदलाव के चलते लोग डायरिया सहित संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में डायरिया और बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है।  इसके साथ ही उल्टी दस्त व बुखार की चपेट में आकर दर्जनों की संख्या में मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।

No comments

Post a Comment

Home