jaunpur : युवक पर चलाई गोली, कोतवाली का घेराव

जौनपुर। नगर कोतवाली के पुरानी बाजार में मंगलवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को टारगेट कर गोली मार दी। बीच बाजार गोली चलने से वहा अफरा-तफरी मच गई। बदमाश तमंचा बीच सड़क पर फैंक कर भाग गये। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे गम्भीर हालत को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया
हमले से आक्रोशित सौ से अधिक महिलाओं ने कोतवाली घेर लिया।  भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। उक्त मोहल्ले मे घायल व्यक्ति और उसके पड़ोसी से सोमवार से ही विवाद चल रहा था। सदर इमामबाड़ा रोड निवासी अली रजा की पड़ोस के कुछ युवकों से सोमवार की शाम तू-तू मैं-मैं हुई थी। विवाद बढ़ने पर पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। यहा समझा-बुझा कर सुलह करा दी गई। दूसरे दिन अली रजा मोहल्ले में ही स्थित एक पान की दुकान पर खड़ा होकर पान खा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। गोली सीधे उसके कंधे में जा लगी और वह वहीं गिर कर तड़पने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजन को सूचना देते हुए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं कातवाली पहुंच गईं। पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस वालों के हाथ-पाव फूल गए। किसी तरह बल प्रयोग कर सभी को गेट के बाहर खदेड़ दिया गया। आला अधिकारी भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे।

No comments

Post a Comment

Home