jaunpur : कम चन्दा की वजह से मुशायरा स्थगित

 जौनपुर। शाहगंज  क्षेत्र के ढाँढवारा खुर्द गांव में 21 अप्रैल शनिवार को एक शाम जावेद सिद्दीकी के नाम मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था।  तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही थी एक माह पहले से उक्त कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी होर्डिंग बैनर पोस्टर के माध्यम से होरहा था तथा टिकट की विक्री भी धड़ल्ले से हो रही थी तथा आर्थिक सहयोग भी लोगों से लिया जा रहा था । लम्बा बजट था मुशायरे की धूम मची हुई थी शायरों का इंतेखाब भी होगया था अचानक एक दिन पहले 20 अप्रैल को सूचना मिली कि मुशायरा चन्दे के अभाव में स्थगित कर दिया गया , कारण बजट के अनुमान से चंदा कम होरहा था कुछ बड़े नेताओं ने सिर्फ कोरा आश्वाशन दिया उनका फोटो तथा नाम होर्डिंग पोर्टर में छपने के बाद आश्वाशन भी समाप्त होगया वह आर्थिक सहयोग से भी कतराने लगे यहाँ तक कि फोन भी बन्द हो गया। अन्त में कमेटी को मुशायरा स्थगित की घोषणा करके फरार होना पड़ा ।  क्षेत्र  में यह प्रकरण चर्चा का विषय बनी हुई है हर चौराहों पर इसका चर्चाये हो रही है। मामला चाहे जो भी हो इस घटना को लेकर स्रोताओं में मायूसी है ।

No comments

Post a Comment

Home