कैबिनेट मंत्री डा. रीता जोशी ने चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं

जौनपुर। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस 14 अप्रैल से 5 मई तक मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत डा. रीता बहुगुणा जोशी मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश ने ग्राम पंचायत गौरी कला विकास खण्ड बक्शा में रात्रि चौपाल लगाया। इस मौके पर मंत्री जी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुये लोगों की शिकायतें सुनीं। साथ ही सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के लिये निर्देश देते हुये कहा कि कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर इसकी सूचना हमें दें। मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव को देते हुये उन्होंने लोगों को जागरुक किया। साथ ही कहा कि शौचालय का निर्माण करायें जिसके लिये सरकार प्रोत्साहन राशि उनके खाते में दे रही है। डीपीआरओ ने उपस्थित लोगों को बताया कि यह शौचालय हर उस व्यक्ति को बनवाना है जिसके पास शौचालय नहीं है और जितने लोग शौचालय का निर्माण करायेंगे, प्रोत्साहन राशि सभी को मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत कुल चयनित 46 ग्रामों में विद्युत मंत्रालय द्वारा मात्र 50 रूपये में प्रति एलईडी बल्ब का वितरण किया जा रहा है जबकि इसका मूल्य 70 रुपये है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता यादव द्वारा स्वच्छता एवं यूट्रेस कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया जहां मंत्री ने कहा कि आपके ग्राम गौरीकला में उज्ज्वला गैस योजना में कुल लक्षित परिवारों की संख्या 111 में 14 अप्रैल तक पूर्व लाभान्वित परिवारों की संख्या 72 है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कुल लक्षित परिवारों की संख्या 111 के सापेक्ष 102 को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लक्षित 111 में से 93 का खाता खोला गया है। उन्होंने बताया कि जितने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं, वे सभी उज्ज्वला योजना के पात्र हैं। जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खोले जाने का निर्देश देते हुये ग्रामवासियों को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को बताया। साथ ही कहा कि विकलांग पेंशन में जो पात्र पाये जाते हैं, उनको विकलांग पेंशन जल्द दिया जाय। डा. जोशी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि पात्रों का नाम सूची में दर्ज कर राशन कार्ड दिया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना, निःशुल्क बोरिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों से बुलाकर पूछा कि फल व दूध दिया जाता है कि नहीं जिससे बच्चों ने सहमति जतायी। गांव वालों ने इण्डिया मार्का हैण्डपम्प न चलने की शिकायत से किया जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि लड़कें एवं लड़कियों में भेद न करें। आज लड़कियां सभी क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं। चाहे वे खेल का क्षेत्र हो या कोई अन्य क्षेत्र। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां लड़ाकू विमान भी चला रही हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्री के ब्रेन टयूमर के इलाज के लिये जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर भेजवाने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव ने विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, शादी अनुदान, वृद्धा पेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही 5 लाख सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जौनपुर में प्रिज्म सीमेन्ट द्वारा जल्द ही 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, डा. रमेश चन्द्र, प्रधान आरती सरोज, आशीष जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home