मलेरिया फैलने का सबसे बड़ा कारण

जौनपुर नगर पालिका परिषद एवं डायट का पूर्वी गेट मैं एक गोष्ठी का आयोजन विश्व के सबसे भयानक एवं असाध्य रोग महामारी मलेरिया के ऊपर आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा मलेरिया फैलने का सबसे बड़ा कारण लोगों की अज्ञानता तथा गरीबी के साथ-साथ सरकार और डॉक्टरों द्वारा कि रहित खानापूरी है सबकुछ भाषणों पर और कागजों पर होने के कारण प्रतिवर्ष 5000000 से अधिक लोगों को निगल जाने वाला यह महा भयंकर रोग भारत में और भी तेजी से फैल रहा है और डॉक्टर लोग केवल धन वसूली में जुटे हुए हैं मच्छरों को कम करने को कौन कहे अधिक होते जा रहे हैं कहीं भी सरकार द्वारा पार्किंग नहीं की जा रही है इसके साथ-साथ TV के किनारे फ्रिज और कूलर तथा एसी तथा जहां पानी जमा हो रहा है वहां पर मच्छर दिनों दिन बड़े अधिक भयानक और दवाओं के प्रतिरोधी होते जा रहे हैं उपस्थित वक्ताओं पदमा सिंह सचिन पूनम सिंह कुर्बान अली अलका सिंह और शिप्रा सिंह तथा उधम सिंह के साथ साथ कल्लू नंदलाल और अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी यह संकल्प लिया गया कि अपने आसपास सफाई के साथ घरों में तथा जहां पर पानी इकट्ठा है वहां मिट्टी के तेल का या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा भले ही कोई और काम रोकना पड़ा इस गोष्ठी का शानदार संचालन शिप्रा सिंह ने किया

No comments

Post a Comment

Home