नई पेंशन स्कीम के विरोध में राज्यकर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को परिषद के जनपदीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कृषि भवन परिसर में नयी पेंशन स्कीम के विरोध में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये संरक्षक सीबी सिंह ने परिषद को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पूर्व में दिये गये आश्वासन एवं प्रदेश के 70 सांसदों द्वारा वर्ष 2012 में पुरानी पेंशन बहाल करने के समर्थन में प्रधानमंत्री को लिखे गये पत्र का उल्लेख करते हुये आगामी संघर्ष में सभी संगठनों को एकजुट रहकर संघर्ष का आह्वाह किया। अध्यक्षता करते हुये राकेश श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 1 मई को मजदूर दिवस पर केन्द्र एवं राज्य के सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा मजदूर दिवस का कार्यक्रम एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा द्वारा कर्मचारी समाज को दी गयी उपलब्धियों के मद्देनजर उनके जन्म शताब्दी वर्ष समर्पित करने का निर्णय से अवगत कराया। साथ ही समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से एक मई को मजदूर दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में पूर्वान्ह 10 बजे भारी संख्या में पहंुचकर नयी पेंशन स्कीम के विरोध में मनाया जा रहा काला दिवस को सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर ताराचन्द उपाध्याय, बदरे आलम, इं. बेचन मिश्रा, शम्भूनाथ, राजेश यादव, मनोज राय, दयाराम गुप्ता, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, अशोक कुमार, सभाजीत यादव, इं. लालमणि सहित कृषि, वाणिज्य कर, परिवहन, कोषागार, सिंचाई, समाज कल्याण, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, राजस्व संग्रह अमीन, चकबन्दी विभागों के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने किया।

No comments

Post a Comment

Home