उपजिलाधिकारी केराकत की मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी दिनेश सिंह दत्तक पुत्र धर्मराज सिंह ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करके उपजिलाधिकारी केराकत के मनमानी की शिकायत किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह टैªक्टर खरीदने के लिये काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक केराकत शाखा से लोन लिया था। लोन की अदायगी न करने पर केराकत तहसील में आरसी आयी जिसके अनुसार 13 जनवरी 2011 को प्रार्थी की सम्पत्ति कुर्क कर ली गयी। 19 मई 2016 को बैंक से समझौते के आधार पर समस्त बकाया राशि बैंक में जमा कर दिया गया। इसके आधार पर उसी दिन बैंक से तहसीलदार केराकत को आख्या मिली जिसमें यह लिखा गया कि वसूली कार्यवाही स्थगित कर दिया जाय। इसके बावजूद उपजिलाधिकारी केराकत 12 हजार रूपये नगद कैश की मांग कर रहे हैं जबकि आरसी चार्ज 10 प्रतिशत तहसीलदार केराकत को प्राप्त कराया जा चुका है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री की जनसुनवाई शिकायत पर आनलाइन शिकायत की गयी तो उपजिलाधिकारी केराकत ने आख्या में लिखा कि संग्रह व्यय समझौता के तहत दिया गया परन्तु निस्तारण में दिनपेश सिंह की जगह समर बहादुर सिंह दर्शाया गया है। शिकायतकर्ता की बात सुनकर जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

No comments

Post a Comment

Home