बीटीसी अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा ओ एम आर शीट से कराने को लेकर दिया धरना



                           सज्जाद बाक़र

लखनऊ । हजरतगंज स्थित जीपीओ पर 68,500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा को ओएमआर शीट से कराने को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने जीपीओ गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया।68500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा पर होनी प्रस्तावित है लेकिन बीटीसी अभ्यर्थी यह मांग कर रहे हैं इस परीक्षा को ओएमआर सीट से कराया जाए जिससे परीक्षा निष्पक्ष हो सके।बीटीसी अभ्यर्थियों का कहना है कि बीटीसी संगठनों व प्रशिक्षण ने कई माध्यम से शिक्षा मंत्री अनुपमा जैसवाल और एससीईआरटी निदेशक को ओएमआर शीट से परीक्षा कराने के लिए पत्र भेजे हैं लेकिन शासन की तरफ से कोई आश्वासन ना मिलने पर हम लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं आगे कार्रवाई ना होने पर हम लोग विराट रुप से प्रदर्शन करेंगे।

No comments

Post a Comment

Home