होमियोपैथिक डीलर्स एसोसिएशन ने मनाया हैनिमैन दिवस

जौनपुर। होमियोपैथिक डीलर्स एसोसिएशन जनपद इकाई के बैनर तले होमियापैथी पद्धति के जनक डा. सैमुअल हैनिमैन का 263वां जन्मदिन हिन्दी भवन में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विकास मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद विभिन्न कम्पनियों द्वारा अपने दवा का स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह व डा. बीबी सिंह रहे जिन्होंने होमियोपैथिक दवाओं की विशेषताओं से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुनील श्रीवास्तव एवं संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश श्रीवास्तव व सचिव मनीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर संदीप जायसवाल, राजकुमार वर्मा, अंजनी, डा. शशि प्रकाश, विवेक कुमार, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, गणेश, प्रमोद मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home