बोर्ड परीक्षाफल से भयभीत छात्रा गोमती कूदी



लखनऊ-गौतम पल्ली थाना क्षेत्र अन्तर्गत 1090 चौराहे पर दुबग्गा निवासी 18 वर्षीय लड़की ने गोमती रिवर फ्रंट पार्क के पास गोमती नदी में अचानक छलांग लगा दी।जिसे देख उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक प्रेम सीतापुर निवासी ने भी उसको बचाने के लिए गोमती में छलांग लगा दी।ट्रैक्टर चालक और लड़की को गोमती में छलांग लगाता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।वहीं राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला।
 
पुलिस ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक युवक और एक युवती ने गोमती में छलांग लगा दी है।मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दुबग्गा निवासी लड़की को बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक प्रेम ने छलांग लगाई थी।जिसे सकुशल बाहर निकाला गया।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बताया जा रहा है कि जब लड़की ने गोमती में छलांग लगाई तो उस जगह कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े थे।लेकिन किसी ने नदी में कूदने की हिम्मत नहीं दिखाई।तभी उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक ने माहौल देखते हुए तुरंत गोमती में छलांग लगा दी,जिससे लड़की की जान बच सकी।
 वहीं बताया जा रहा है कि लड़की को गोमती में डूबने से बचाने पर मौके पर पहुंचे गोमतीनगर क्षेत्राधिकारी ने 500 रुपये देकर सम्मानित किया।राहगीरों ने भी ट्रैक्टर चालक की प्रसंशा की।
बताया जाता है कि बोर्ड परीक्षाफल से भयभीत छात्रा ने गोमती में कूदकर जान देने का प्रयास किया।

No comments

Post a Comment

Home