जौनपुर। युवाओं की संस्था जेसीआई क्लासिक जौनपुर द्वारा 9 अप्रैल सोमवार को होटल रघुवंशी में एक नॉन जेसी ओरिएन्टेशन का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें जोन टेªनर जेएफएम विशाल गुप्ता ने प्रोग्राम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि जेसीआई विश्व के 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं की सबसे बड़ी अंर्तराष्ट्रीय संस्था है जो 100 से अधिक देश में कार्य कर रही है। यह संस्था बेहतर नागरिक, बेहतर समाज के निर्माण में सहायक है। जोन ट्रेनर ने जेसीआई के मिशन और विजन पर चर्चा कर युवाओं को जेसीआई क्यों ज्वाइन करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला। जोन टेªनर ने कहा जेसीआई क्लब नही अपितु व्यक्तित्व विकास की संस्था है जहा पर विभिन्न टेªनिंगो के द्वारा सदस्यों को समाज का नेतृत्व करने हेतु तैयार किया जाता है जेसीआई में मैनेजमेन्ट अर्पाच्युनिटी स्वयं विकास समाज का विकास अंर्तराष्ट्रीय फेलोशिप, विजनेस ग्रोथ इत्यादि का बेहतरीन मौका प्राप्त होता है जो व्यक्ति के जीवन भर काम आता है। जेसीआई व्यक्ति के अन्दर छिपी हुयी प्रतिभा को निखारती है। संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा यह संस्था खुद का व्यक्तित्व विकास करने व कुशल लीडर बनने का इतना मौका अपने विभिन्न टेªनिंगो के माध्यम से अपने सदस्यो को देती है कि यहा से निकला हुआ व्यक्ति हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकता है यह अथाह सागर है यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसके अन्दर से कितने मोती चुन सकते है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ जेसी शुभम गुप्ता के आस्था पाठ से हुआ। संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने सभी का स्वागत किया सचिव कार्तिक सेठी ने सभी आगंतुको सहित विशेष रूप से जोन टेªनर विशाल गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुजीत अग्रहरी सीए, राजेश गुप्ता, आशीष गुप्ता डायरेक्टर आर के साहू स्कूल, शिक्षक सौरभ सिन्हा, नदीम, रजत, शरद, संदीप वर्मा, अन्जू लता अग्रहरी, प्रियंका गुप्ता, राकेश साहू, अन्जू गुप्ता, शिक्षिका सुनीता साहू, समृद्धि, आस्था, सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment