टीकाकरण के लिये विकास खण्डवार रोस्टर जारी

जौनपुर। जनपद में (एफ.एम.डी.सी.पी.) टीकाकरण 22वें चरण में 2 से 8 अप्रैल तक का टीकाकरण रोस्टर विकास खण्डवार जारी हो गया। रोस्टर के अनुसार सुइथाकला में शाहामऊ, सोंधी में रानीमऊ, खुटहन में तिसौली, करंजाकला में पचेवरा, बदलापुर में शाहपुर, महाराजगंज में आशामूलपुर, बख्शा में शंकरगढ़, सरायहरखू, सुजानगंज में बसरही, मुस्तफाबाद, मुंगराबादशाहपुर में सेमारी, मछलीशहर में बिशुनपुर, बरहता, शीतलगंज, मोकलपुर, बरसठी में दताव, सिकरारा में जाम, धर्मापुर में पाण्डेयपट्टी, रामनगर में कसियांव, रामपुर में पट्टी जियाराम, मुफ्तीगंज में सुरेला, जलालपुर में पुरेव, केराकत में सुरहूपुर, डोभी में चंदवक, सिरकोनी में कुद्दूपुर न्याय पंचायत हैं। 4 माह से छोटे बच्चे और 8 माह से ऊपर गर्भित पशुओं को टीका नहीं लगेगा। डा. वीरेन्द्र सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जनपद के पशुपालकों से अपील किया कि सभी पशुपालक निर्धारित तिथियों में अपने पशुओं में टीका अवश्य लगवा लें। खुरपका एवं मुंहपका (एफ.एम.डी.) एक विषाणुजनित एवं छुआछुत की बीमारी है, इसलिये यदि एक भी पशु टीकाकरण से वंचित रह गया तो बीमारी के जड़ से उन्मूलन में संदेह रह जायेगा। ज्ञात हो कि जौनपुर में 22वें चरण का टीकाकरण 15 मार्च से प्रारम्भ हुआ है जो 30 अप्रैल तक चलेगा। जनपद के 21 विकास खण्डों के 760 गांवों में कुल 3 लाख 80 हजार 360 पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है।

No comments

Post a Comment

Home