डी-एक्टिवेट डांस क्लास में मनाया गया रेमो डिसूजा का जन्मदिन

जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज में स्थित डी-एक्टिवेट डांस क्लास में सोमवार को फिल्म एबीसीडी के डायरेक्टर व कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर कोरियोग्राफर रोहित रेमो ने ‘एक शाम रेमो डिसूजा के नाम’ करते हुये उनके कोरियोग्राफ पर किये गये गानों पर बच्चों को डांस सीखाया। साथ ही बताया कि रेमो हम लोगों के लिये भगवान के समान हैं। काफी संघर्ष के बाद आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हम लोगों के लिये वह हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। कोरियोग्राफर एप्पल डिरॉक ने कहा कि देश के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो बहुत ही दयालु हैं। वह सैकड़ों बच्चों को अपनी टीम से जोड़कर उन्हें कोरियोग्राफर बना रहे हैं। इतना ही नहीं, मौका मिलता है तो उन्हें फिल्म में भी चांस देते हैं। इस अवसर पर हर्षिता सिंह, पंकज कुमार, आकाश, बंटी, युवराज कश्यप, सोनाली, आयुष, पार्थ, अंचिता पाल, कोमल, परी, अंजली, हर्षिता, गुरनील कौर, सुमन सिंह, भोला, गोलू, दीपू, आर्यन, अरमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home