स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा सप्ताह का पाठ

जौनपुर। बीते 23 अप्रैल से चल रहे 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को 700 बच्चों के साथ पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से परिवहन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रभातफेरी निकाली गयी जो वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, टीडी कालेज से होते हुये पुलिस लाइन पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। प्रभातफेरी में शामिल स्कूली बच्चे अपने हाथों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बैनर, बोर्ड इत्यादि लिये थे जो लोगों के सड़क दुर्घटना से बचाव के संदेश दे रहे थे। प्रभातफेरी में मोहम्मद हसन इण्टर कालेज, जनककुमारी इण्टर कालेज एवं नेहरू बालोद्यान के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभातफेरी के समय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सौरभ कुमार, एआरएम रोडवेज केसरी नन्दन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर द्विवेदी जी, थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश मिश्रा, यातायात निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक राकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में जनककुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तमाम विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विडियो क्लीप चलचित्र के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया जहां सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सौरभ कुमार ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विषय पर प्रकाश डाला।

No comments

Post a Comment

Home