राज्यमंत्री ने चौपाल लगाकर जनता से किया सीधा संवाद

जौनपुर ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस 14 अप्रैल से 5 मई तक मनाया जायेगा। 21 अप्रैल को मा. मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने ग्राम एतमादपुर में रात्रि चौपाल लगाया, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा मा. मंत्री को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। चौपाल में मंत्री जी ने सीधा संवाद ग्राम सभा के लोगों से किया और लोगो की शिकायतें सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारी को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को जल्द से जल्द करा कर इसकी सूचना हमे दे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की गति में कमी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मा. राज्यमंत्री जी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि इस गांव में लोग शौचालय के लिए जागरुक नही है और खुले में शौच से होने वाली गंभीर बीमारियों से अंजान है तो आप लोग इनकों जागरुक करते हुए शौचालय का निर्माण कराये और प्रोत्साहन राषि उनके खाते में भेजे। डीपीआरओ ने उपस्थित लोगो को बताया कि यह शौचालय हर उस व्यक्ति को बनवाना है जिसके पास शौचालय नही है और जितने लोग शौचालय का निर्माण करायेंगे प्रोत्साहन राशि सभी को मिलेगा। बिजली की शिकायत पर मा. राज्यमंत्री जी ने जे.ई. से जानकारी ली तो जे.ई. ने स्टोर में तार की कमी बताया और कहा कि जैसे ही स्टोर में तार आ जाते है तो मैं तुरन्त काम शुरु करा दूंगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार भी ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत जिले के कुल चयनित 46 ग्रामों में विद्युत मंत्रालय के द्वारा मेसर्स ईईएसएल के माध्यम से मात्र 50 रु0 में प्रति एलईडी बल्ब का वितरण किया जा रहा है जबकि इसका मूल्य 70 रुपये है।
 
उज्ज्वला गैस योजना के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त किया जिसमें महिला अनीता का आरोप है कि बीपीएल कार्ड में की सूची में नाम नही है बताकर योजना से मिले गैंस सिलेडंर वापस ले लिया गया, जिससे मंत्री जी ने बताया कि जितने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी है वे सभी इस उज्ज्वला योजना में पात्र है। इन सबको भी लाभ मिले और लोगो से निवेदन किया कि जो लोग पात्र है वे जाकर फार्म भरे। फार्म भरने के तीन दिन के अन्दर मील जायेगा। जनधन योजना के तहत बैंक में कम खाता खोले जाने पर ग्रामवासियों को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को बताया और कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधायें उनको नही मिल पायेगी, उन्होंने लोगो को यह भी बताया कि अगर आपके पास कोई खाता है तो उसे जनधन योजना में बदलवा सकते है बैंक जाकर एक फार्म भर कर। विकलांग पेंषन में जो पात्र पाये जाते है उनको विकलांग पेंषन जल्द दिया जाय। इस मौके पर कुछ लोगों ने नाम भी नोट कराया। मा. राज्यमंत्री गिरीष चन्द्र यादव जी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देषित किया कि अपात्र लोगो का नाम सूची से काट कर पात्र लोगो का नाम सूची में दर्ज कर राषन कार्ड दिया जाय। इस मौके पर मा. राज्यमंत्री जी ने गांव के लोगो से सीधा संवाद किया और पूछा कि सरकार की योजनाएं लोगो तक पहुच पा रही है या नही इसकी जानकारी प्राप्त किया और एक हफ्ते के अन्दर सभी पात्र लोगो का राशन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया। किसान दुर्घटना बीमा, भूमि संरक्षण अधिकारी, मृदा परीक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दिया। मा. मंत्री जी ने किसानों से बारी-बारी पूछा कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर कितने रेट पर खरीद की जा रही है। जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलायी जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विभागीय जानकारी दिया।
  मा. मंत्री जी ने बच्चों से बुलाकर पूछा कि फल और दूध दिया जाता है कि नही जिससे बच्चों ने सहमति जतायी। उन्होंने सहायक शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण करने का निर्देष दिया। विद्यालय पर अतिक्रमण की शिकायत गांव वालों ने मंत्री जी से किया। भूमिहीन की समस्या, इण्डिया मार्का हैण्डपम्प न चलने कि शिकायत मंत्री जी से किया जिसपर मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारी को ठीक कराने का निर्देष दिया। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में मा. राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार अन्तिम पायदान पे खडे़ व्यक्ति तक लाभ पहुचाने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि सरकार बिना जाति पाति, भेदभाव बिना के कार्य कर रही है। उन्होंने जीवन ज्योति योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
इस अवसर पर प्रधान शोभा देवी, अजय सिंह, रामसूरत बिन्द, महेन्द्र सिंह, नन्दलाल राजभर, अच्छेलाल बिन्द, डीडीओ दयाराम, एसडीएम जय नारायण सचान, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकर सिंह, डीपीआरओ, जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Home