संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर


जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड द्विवार्षिक 2018-20 को लेकर जनपद जिले के विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों के केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने परीक्षा सामग्री की सुरक्षा, प्रवेश पत्र डाउनलोडिंग प्रक्रिया, प्रवेश पत्र की जांच, अनुचित साधनों के प्रयोग एवं अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था पर चर्चा किया। साथ ही सभी को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र से 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकापी की दुकानों, साइबर कैफे आदि को स्थानीय प्रशासन की सहायता से परीक्षा के दौरान बन्द कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, केन्द्र प्रतिनिधि के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र पर अन्य किसी के पास मोबाइल न हो। परीक्षा समाप्ति पर कक्ष निरीक्षकों द्वारा स्वयं ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की 3 प्रतियों को पृथक करेंगे तथा इनकी मूल व द्वितीय प्रति को गिनकर केन्द्राध्यक्ष को सौपेंगे तथा तृतीय प्रति अभ्यर्थी को देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर पत्रक के पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। परीक्षा के लिये जनपद में 26 परीक्षा केन्द्र बनाये गये जहां 11 अप्रैल को दो पाली (प्रथम पाली प्रातः 8 से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 1 से 4 बजे तक) में सम्पन्न होगी। परीक्षा को सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती के अलावा दो परीक्षा केन्द्रों के लिए एक केन्द्र प्रतिनिधि तैनात किया गया है। 26 केन्द्राध्यक्ष एवं 13 जिलास्तरीय अधिकारियों को केन्द्र प्रतिनिधि बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 5 अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राम आसरे सिंह को गोमती नदी के दक्षिणी भाग एवं डीडीसी बच्चे लाल मौर्य को उत्तरी भाग में स्थित परीक्षा केन्द्रों का जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। अपर जिला मजिस्टेªट को नगर प्रभारी नामित किया गया है जो सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीद्वय आरपी मिश्र, राम आसरे सिंह, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, पीओ डूडा एमपी सिंह, सुरेश मौर्य सहित तमाम केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home