पुनर्भुगतान की कार्यवाही 30 अप्रैल के पूर्व होः विपिन यादव




जौनपुर। विपिन यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत फेल्ड ट्रांजेशन की धनराशि के पुनर्भुगतान की कार्यवाही 30 अप्रैल से पूर्व की जानी है। उन्होंने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं सहित ऐसे छात्र-छात्राओं को अवगत कराया है कि जिनका ट्रांजेशन फेल्ड हुआ है, वह अपना खाता शीघ्र ही अपडेट करा लें, अन्यथा पुनः ट्रांजेशन फेल्ड होने की स्थिति में धनराशि का भुगतान संभव नहीं होगा।

No comments

Post a Comment

Home