jaunpur : पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम फाइनल में

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय और कृष्णा विश्वविद्यालय आन्ध्र प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने 280 रन से कृष्णा विश्वविद्यालय आन्ध्र प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कृष्णा विश्वविद्यालय आन्ध्र प्रदेश ने टास जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करती हुई पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाया। टीम की कैप्टन शेफाली साहू ने आल इण्डिया प्रतियोगिता का पहला शतक जड़ते हुए 75 गेंद पर 8 चौके की मदद से 101 रन, पूनम खेमनार ने 34 गेंद पर 7 चौके की मदद से 57 रन, पूजा निमावत ने 53 गेंद पर 6 चौके की मदद से 53 रन, बबिता मीना ने 36 गेंद पर 6 चौके की मदद से 41 रन, शानवी ने 20 गेंद पर 5 चौके की मदद से 38 रनों पर नाबाद रही। वही गेंदबाजी में कृष्णा विश्वविद्यालय आन्ध्र प्रदेश की टीम की तरफ से टी. मलिका ने 8 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट, धरनी ने 8 ओवर में 69 रन देकर 2 विकेट तथा जी. स्नेहा ने 8 ओवर में 73 रन देकर 1 विकेट लिए। जवाब में कृष्णा विश्वविद्यालय आन्ध्र प्रदेश की टीम बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 56 रन ही बना पाए। जिसमें धरनी ने 50 गेंद पर 2 चौके की मदद से 19 रन तथा सिन्धुश्री ने 33 गेंद पर 1 चौके की मदद से 13 रनों का योगदान दिया। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम ने गेंदबाजी करते हुए बबिता मीना ने 6.1 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट, शेफाली साहू ने 8 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट, पूजा निमावत ने 3 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। एम्पायर की भूमिका में राजेश पटेल, अनुमान भारती तथा स्कोरर नन्द कुमार रहे। इस अवसर पर खेलकूद परिसद के एआईयू पर्यवेक्षक प्रो. एके चतुर्वेदी, डा. रामाश्रय शर्मा, देवेन्द्र सिंह, आयोजन सचिव डॉ. चन्द्रभान सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कल रविवार को फाइनल मैच एकलव्य स्टेडियम में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय बनाम एमडीयू रोहतक, हरियाणा तथा इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में तीसरे स्थान के लिए मुम्बई विश्वविद्यालय मुम्बई बनाम कृष्णा विश्वविद्यालय आन्ध्र प्रदेश के बीच खेला जायेगा। 

No comments

Post a Comment

Home