विसर्जन घाट पर खड़ी पल्सर चोरी

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अन्तर्गत नखास मोहल्ले के विसर्जन घाट पर बीती रात खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया। यह चोरी घाट पर आयोजित होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन के दौरान हुई है। शिकायतकर्ता सत्यवीर सिंह निवासी काली कुत्ती शास्त्रीनगर हैं जो कांग्रेसी नेता हैं। उनके अनुसार वह अपने मित्र चारूदत्त सिंह निवासी बांकी थाना सिकरारा की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 ए.वी. 9633 लेकर उक्त घाट पर गये थे कि चोरों ने पार कर दिया। मामले की जानकारी हल्का पुलिस को दे दी गयी है।

No comments

Post a Comment

Home