जौनपुर ने सफाई नायकों व कर्मचारियों के लिये लगायी कार्यशाला

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के सफाई नायकों व कर्मचारियों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। अटाला मस्जिद के पास स्थित नगर पालिका इण्टर कालेज में आयोजित कार्यशाला में सफाई नायकों व कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, ओ.डी.एफ. कराने हेतु क्षमता संवर्धन की जानकारी दी गयी। साथ ही ट्रिगरिंग करके लोगों को खुले में शौच न करने व शौचालय का प्रयोग करने की अपील की गयी। इसी क्रम में प्रशिक्षण के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को उपरोक्त के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। कार्यशाला में सभासद नन्द लाल यादव, संतोष मौर्य, बसंत प्रजापति, सफाई निरीक्षक, डीपीएम, एनजीओ से सम्बन्धित लोग, स्वच्छता ग्राही, सफाई नायक, सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home