आधुनिक मशीनों से इलाज हुआ आसानः डा. तारिक शेख

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के मैग्ना बाजार में पैथोलॉजी केंद्र का शुभारंभ समाजसेवी डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि अब तरह-तरह की आधुनिक मशीनों के आ जाने से जांच करवाकर इलाज करना काफी आसान हो गया है। आजकल इस बदलते मौसम में अनेकों प्रकार की बीमारियों टायफाइड, मलेरिया, मौसमी बुखार, पीलिया, टीबी आदि का प्रकोप चल रहा है। अत्याधुनिक मशीनों के आ जाने से जांच कराकर इलाज करने में सुविधा हो गई है। इस अवसर पर डा. नसीम, डा. ज्ञान चंद्र, अबुतालिब, मोहम्मद सैफ, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद आदिल, सरफराज कुरेशी, सैफ खान, मोहम्मद असद आजमी आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home