जेसीआई चेतना ने कराया क्यूरियस बैण्ड का लाइव शो

जौनपुर। जेसीआई चेतना द्वारा होली मिलन व रंगोत्सव कार्यक्रम किया गया जहां संस्थाध्यक्ष चारू शर्मा ने बताया कि युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुये क्यूरियस बैण्ड का लाइव शो का आयोजन किया गया। फ्रैन्डस् डान्स गु्रप के सलमान शेख द्वारा कार्यक्रम का संचालन हुआ जहां पवन शर्मा एण्ड टीम के गानों पर दर्शकों ने जमकर डान्स किया। इसी क्रम में चेतना टीम की सदस्य मेघना, चारू, मधु, कल्पना, नीतू, डाली, अलका, संगीता द्वारा गु्रप डान्स आकर्षण का केन्द्र रहा। इसको कोरियोग्राफ बेस्ट डान्स क्लासेज के आफताब ने किया था। रीता गुप्ता ने कृष्ण यशोदा नृत्य किया तो निकिता व मीरा अग्रहरि ने सोलो नृत्य किया। साथ ही जेजे विंग के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य किया जबकि सुधा, सोनी, अभिलाषा द्वारा सिंगिंग शो प्रस्तुत की गयी। सचिव कल्पना केसरवानी ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष अन्जू पाठक ने अतिथियों को सम्मानित किया। अन्त में अध्यक्ष चारू शर्मा सहित चेतना टीम ने क्यूरियस बैण्ड के सदस्यों को सम्मानित किया।

No comments

Post a Comment

Home