संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका मरी, तरह-तरह की चर्चाएं

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव में संदिग्ध परिस्थिति में लगभग 13 वर्षीया किशोरी वन्दना उर्फ ब्यूटी पुत्री रामलाल की मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में परिजन बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात किसी ने बालिका की मौत के सम्बन्ध में 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दिया। इस पर डायल 100 पुलिस के साथ थानाध्यक्ष सरपतहां अजय सिंह पहुंच गये। घटना के बाद परिजन बालिका को लेकर कहीं चले गये थे। पुलिस द्वारा फोन किये जाने पर लगभग रात 11 बजे परिजन शव को लेकर घर आये। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में ले लिया और प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुये शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments

Post a Comment

Home