करें योग-रहें निरोगः गीता जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज नगर के उत्सव वाटिका में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन गुरूवार को बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि योग से आपको निश्चित तौर पर लाभ होगा। आप करें योग, रहें निरोग। उन्होंने कहा कि शिविर में योग सिखा रही योग गुरू प्रतिमा अग्रहरि सहित अन्य योग गुष्ओं का यह पुनीत कार्य सराहनीय है। आप नियमित योग करें और निरोग रहें। योग शिविर में सहयोग करने वाली संस्था जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष डा. रुचि मिश्रा ने कहा कि आप के योग  से जुड़े हर कार्य में संस्था का पूर्ण सहयोग रहेगा। प्रातः 5 से 7 बजे तक चार दिवसीय विशेष महिला योग शिविर का आयोजन पतंजलि महिला योग समति द्वारा किया गया है जिसमें पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, किसान सेवा समिति के साथ ही जेसीआई शाहगंज शक्ति का विशेष सहयोग मिल रहा है। योग गुरू प्रतिमा अग्रहरि के सहयोगियों के रूप में अन्नपूर्णा मोदनवाल, पूजा अग्रहरि, ज्योति, नेहा प्रीति योगाभ्यास करा रही हैं। शिविर का संचालन पूजा अग्रहरि ने किया। अन्त में रीता जायसवाल सभी के प्रति व  आभार प्रदर्शन किया। पूरे शिविर की देख-रेख पतंजलि योग समिति व युवा भारत के प्रभारी मनोज पाण्डेय व वीरेन्द्र यादव द्वारा किया जा रहा हैं। इस अवसर पर रीता जायसवाल, ललिता मिश्रा, डा. अनामिका मिश्रा, प्रधानाचार्या डा. किरण यादव, शुभलक्ष्मी, सरोजा बरनवाल, शीला, अंजू जायसवाल, अनुष्का जायसवाल, आराध्या जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home