संस्कार भारती शाहगंज ने किया नव संवत्सर महोत्सव का आयोजन

जौनपुर। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की शाहगंज इकाई ने नव संवत्सर महोत्सव का आयोजन किया। शाहगंज नगर में स्थित बालिका इण्टर कालेज में आयोजित उक्त कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण राजस्थान एवं मथुरा से आये कलाकारों ने किया। इस दौरान भवई, कालबेलिया, मयूर नृत्य, ब्रज की होली, लोक नृत्य, लोक गायन, शैली में वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति रही। ‘एक शाम-बेटियों के नाम’ समर्पित उक्त कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण जीवंत कला चित्रण और मातृ-पितृ पूजन रहा जिसमें नगर के कलाकारों ने सन्देशपूर्ण चित्र किया तो अभिभावकों का पूजन करके बच्चों ने समाज को संदेश दिया। इस कार्यक्रम को देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गये। इसी क्रम में नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश आचार्य को प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिक के सम्मान स्वरूप हस्त निर्मित चित्र, अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान ध्येय गीत व वंदेमातरम् भुवनेश्वर मोदनवाल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की प्रायोजक गीता जायसवाल एवं सह प्रायोजक रूपेश जायसवाल रहे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, संदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि, संस्थाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष अजेन्द्र अग्रहरि, श्रवण, विजय, छोटू, श्रीश, राजकुमार, अश्वनी, मुकेश, आनन्द, बजरंगी, योगेश, श्यामजी, सुनील जायसवाल, विजय शंकर सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा ने किया।

No comments

Post a Comment

Home