वित्तविहीन शिक्षकों ने तीसरे दिन भी नहीं जांची कापी, किया प्रदर्शन

जौनपुर। सम्मानजनक मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर वित्तविहीन शिक्षकों ने सोमवार को भी यूपी बोर्ड के कापियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। वित्तविहीन शिक्षक मूल्यांकन केन्द्रों पर दरी बिछाकर सभा किया जहां यह निर्णय लिया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जायेगी तब तक हम न मूल्यांकन करेंगे और न ही करने देंगे। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष सिंह, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक प्रधानाचार्य महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल यादव सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि अपनी मांगों को पूरा कराने के लिये शिक्षक आर-पार की लड़ाई के लिये तैयार रहें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंगरू राम मौर्या, राजेश मिश्रा, श्रद्धेय गुप्ता, अमित दूबे, लालचन्द्र विश्वकर्मा, विकास सिंह, श्यामधर मिश्र, अंकुर द्विवेदी, विवेकानन्द मिश्र, नन्हकऊ गुप्ता, रोहित दुबे, कृष्ण कुमार सिंह, दिलीप सिंह, सुशील सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home