सड़क हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल 

जलालपुर ,जौनपुर - लखनऊ - वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग पर रविवार को प्रातः नगर के सदर कोतवाली अंतर्गत ख्वाजगी टोला निवासी एक शिक्षक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया | शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए मदरसा जा रहा था | आस -पास के लोगों ने घायल शिक्षक को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा जहां परिजनों ने उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है | बताते हैं की सदर कोतवाली अंतर्गत ख्वाजगी  टोला निवासी शिक्षक शहाबुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन रविवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां कलां गाँव में स्थित मदरसा अबरे -रहमत में बाइक से बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रहा था | वह जैसे ही लखनऊ - वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग जाफराबाद रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचा की साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में सड़क पर गिर पडा जिससे उसके कमर की कुल्हे की हड्डी टूट गई | आस -पास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दे कर बुलाया और जिला मुख्यालय भेज दिया | सूचना पर पहुंचे परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है |

No comments

Post a Comment

Home