प्रदेशस्तरीय आंदोलन के लिये शिक्षा प्रेरक बाध्यः राज यादव

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति माध्यम से जानकारी दी कि साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत कार्यरत प्रदेश में लगभग सवा लाख एवं जौनपुर के लगभग 3028 शिक्षा प्रेरकों की संविदा 31 दिसम्बर 2018 समाप्त कर दी गयी है। इसके विरोध में शिक्षा प्रेरकों ने संविदा बढ़ोत्तरी एवं बकाये मानदेय के लिये सरकार के खिलाफ आन्दोलन करना शुरू दिया है। इसी को लेकर मंगलवार को साक्षरता निदेशक द्वारा आगामी 31 मार्च तक संविदा बढ़ोत्तरी का लेटर जारी कर प्रदेश के शिक्षा प्रेरकों को लालीपॉप देने का काम किया है जिससे शिक्षा प्रेरक खुश नहीं हैं। श्री यादव ने समस्त शिक्षा प्रेरकों की तरफ से मांग किया है कि सरकार द्वारा साक्षर भारत योजना बढ़ोत्तरी का लेटर जो टुकड़ियों में बढ़ाने का खेल किया जा रहा है, उसको बंद किया जाय। साक्षर भारत मिशन योजना के मानदेय में वृद्धि करते हुये योजना को पंचवर्षीय योजना बढ़ोत्तरी की जाय, अन्यथा प्रदेश के समस्त प्रेरक सरकार के खिलाफ प्रदेश फिर से आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

No comments

Post a Comment

Home