ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान पीड़िता ने लगायी गुहार

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी नीलू सिंह पुत्री राम मनोरथ सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से गुहार लगायी है। पीड़िता ने पति सहित परिवार द्वारा उत्पीड़न किये जाने की शिकायत करते हुये जानमाल की सुरक्षा दिलाने की मांग किया है। पीड़िता के अनुसार बदलापुर क्षेत्र के दुगौली कला निवासी प्रेम प्रकाश सिंह से 10 मार्च 2017 को हिन्दू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद पति सहित उनकी चाची पूनम सिंह 5 लाख रूपया दहेज व 4 बिस्वा जमीन की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के साथ 22 मार्च को उसकी मोबाइल भी छीन लिया गया। इतना ही नहीं, 23 मई को मेरे बाल काटकर समाज में पागलपन की बात कहने वाले ससुराल वाले 13 जून को करेंट से मारने का प्रयास करने लगे। इसके बाद 20 अगस्त को प्रेम प्रकाश के अलावा पूनम, कृष्णराज, आयुषी ने मिलकर निर्वस्त्र करके लोहे के राड से मारा। 21 अगस्त को बदलापुर थाना पुलिस से शिकायत किया जिस पर ससुराल वाले आये और लिखित आश्वासन देकर घर ले गये जहां पशु की तरह मड़हे मंे बांध दिये जिसके बाद सूरत जाने वाली टेªन पर बैठा दिये जहां मेरी बहन दवा-दारू करवाकर 1 नवम्बर को वापस ससुराल लायी जहां घर में घुसने नहीं दिया गया। पीड़िता वहीं गांव में रह रही थी जहां 4 फरवरी को हमला बोल दिया गया। इसके बाद 7 फरवरी को भी जानलेवा हमला कर दिया गया। ससुराल वालांे के उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने सूबे के मुख्यमंत्री के प्रेषित पत्र के माध्यम से जानमाल की गुहार लगायी है।

No comments

Post a Comment

Home