सर्वेश को राष्ट्रीय सचिव बनाने पर जनपद के कांग्रेसजन खुश

जौनपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश चन्द्र तिवारी को भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किये जाने पर जनपद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। साथ ही कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बाबा तिवारी के मनोनयन पर धन्यवाद दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज ने कहा कि श्री तिवारी को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाया जाना उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के लिये गौरवपूर्ण है। युवा नेता विकास तिवारी ने कहा कि श्री तिवारी के लम्बे अनुभव को देखते हुये युवा कांग्रेस के उच्च पद पर उनके मनोनीत होने से पद की गरिमा में और वृद्धि होगी। इस अवसर पर अनिल सोनकर, सभासद फैसल यासीन, सभासद अबुजर, सभासद सदफ, इस्तेयाक, अहमद आजम जैदी, विजय सेठ, अजय सेठ, जैनवीर, तनवीर, लल्लू सलमानी, शिव राय, सब्बल अंसारी, साकिब खान, धर्मेन्द्र यादव सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home