जेसीआई क्लासिक ने बच्चों में बांटा भोजन का पैकेट

जौनपुर। मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। इसको चरितार्थ करते हुये जेसीआई क्लासिक द्वारा धरनीधरपुर में स्थित जेसी बालवाड़ी स्कूल सहित समीप के बनवासी बस्ती के बच्चों में भोजन का पैकेट वितरित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखेरना ही हमारा उद्देश्य है। संस्था समय-समय पर ऐसे कार्य करती रहती है। इस अवसर पर अभिताष गुप्ता, कार्तिक सेठी, नीरज अग्रहरि, संस्कृति साहू, समृद्धि साहू, रेनू बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम निर्देशक गणेश साहू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home