मौलिक पुस्तकें पुरस्कृत के लिए होगी आमंत्रित:डीएम

जौनपुर । उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के निदेशक शिशिर ने बताया कि उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा 34 विधाओं, विषयों पर वर्ष 2016 में प्रकाशित हिन्दी की मौलिक पुस्तकें पुरस्कार हेतु आमंत्रित की गईं हैं । इसके अतिरिक्त उ0प्र0 हिन्दी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले सम्मानों हेतु साहित्यकारों, साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुति आंत्रित की गयी है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने इसका लाभ उठाने का जिले के साहित्यकारों से अपेक्षा किया है।   

No comments

Post a Comment

Home