धनगर समाज ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा मांगों का ज्ञापन


जौनपुर। धनगर समाज के जिलाध्यक्ष शरतेन्दु विकास धनगर के नेतृत्व में स्वजातीय बंधु गुरूवार को जनपद आगमन पर आयीं सूबे के कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से मिले। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि धनगर जाति गड़ेरिया जाति की उपजाति है। यह अनुसूचित जाति के अन्तर्गत आती है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद, अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश जारी करने के बाद भी इस समाज का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। पाल समाज की मांगों का पत्रक लेते हुये कैबिनेट मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अनुसूचि जाति का प्रमाण पत्र मिलेगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी अश्विनी धनगर, जिला उपाध्यक्ष, अनिल पाल, जिला संयोजक विनोद धनगर, मण्डल उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर, वंश बहादुर धनगर, संदीप धनगर, वीरेन्द्र धनगर, विकास धनगर, रामकेवल धनगर, शेर बहादुर धनगर, राजेश धनगर, कमलेश धनगर, सुजीत धनगर, कपिल धनगर, पंकज धनगर, जय प्रकाश धनगर, अतुल, विजय धनगर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

No comments

Post a Comment

Home