रासेयो की स्वयंसेविकाओं ने धर्मस्थलों पर किया श्रमदान


जौनपुर। राष्ट्रीय सेवायोजना तिलकधारी महिला द्वारा स्वच्छता पखवारा के अन्तर्गत स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात् स्वयंसेविकाएं हुसेनाबाद स्थित साईं मन्दिर एवं जनककुमारी के पास स्थित शिव मन्दिर की साफ-सफाई कीं। इस श्रमदान में 50 छात्राओं ने सहभागिता किया। पूरे मनोयोग से धर्मस्थल व विद्या मन्दिर की सफाई करते हुये स्वयंसेविकाओं ने सड़क से गुजरते लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. वंदना सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. मधुलिका सिंह, डा. वनिता सिंह, डा. राजश्री सिंह, बिन्दू, खुशी, रिया, प्रिया, शालिनी, श्वेता, अर्चन, शिवांगी, वंदना आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home