9 अगस्त के धरने को लेकर शिक्षकों ने की समीक्षा बैठक

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 9 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिये जाने वाले धरने के बाबत मंगलवार को जनपदीय प्रभारियों की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में हुई। इस दौरान जनपदीय प्रभारियों ने एक स्वर से धरने में बायोमैट्रिक्स हाजिरी के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर जनपद के कोने-कोने से शिक्षकों की भारी संख्या में उपस्थित होने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि अभी तो यह आन्दोलन की शुरूआत है। हम अपनी ज्वलंत मांगों को लेकर लड़ते रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश मंत्री डा. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला मंत्री सुधाकर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन यादव, विनय ओझा, दिलीप सिंह, दयाशंकर यादव, चन्द्र प्रकाश दूबे, जय प्रकाश सिंह, प्रविन्द सिंह, टीपी तिवारी, समर बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, सतीश सिंह, लाल साहब यादव, गजाधर राय उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home