डीएम-एसपी ने समाधान दिवस का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र व आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने शनिवार को समाधान दिवस के बाबत सुरेरी एवं रामपुर थाने पहुंचे जहां जिलाधिकारी ने एक माह के समाधान दिवस हेतु शिकायती पत्रों की समीक्षा करते हुये थानाध्यक्ष दिनेश यादव को निर्देशित किया कि भूमि सम्बन्धी विवाद को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर निस्तारण करायें। इस दौरान राजीव यादव नामक लेखपाल न सुरेरी और न ही रामपुर थाने पर मिले। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं अयोध्या प्रसाद के रिपोर्ट के आधार पर सरकारी कार्य में रूचि न लेने, समाधान दिवस पर उपस्थित न रहने, उच्चाधिकारियों को गलत सूचना देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। सुरेरी थाने पर 15 व रामपुर थाने पर 51 प्रार्थना पत्र आये। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को सचेत किया कि ग्राम समाज की जमीन का सचिव लेखपाल होता है। अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वाले लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। उपजिलाधिकारियों को दो समाधान दिवस वाले लेखपालों को रोस्टर बनाकर यह सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि एक समाधान दिवस पर पहले शनिवार व दूसरे पर तृतीय शनिवार को उपस्थित रहे। सभी कानूनगो को निर्देशित किया कि पर्यवेक्षणीय अधिकारी होने के नाते उनका भी दायित्व है कि लेखपालों को सुनिश्चित करायें, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को प्रपत्र एक तैयार करके ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया।

No comments

Post a Comment

Home