सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत

जलालपुर, जौनपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के समीप मकरा गाँव के पास मंगल वार की रात साइकल से एक बिस्कुट कंपनी में काम करने जारहे एक युवक की सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत होगी | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को थाने  ले आई | मृतक की पहचान बुद्ध वार को लगभग 20 घंटे बाद नेवादा गाँव निवासी अजय कुमार कन्नौजिया के रूप में हुई |                                 बताते हैं की जलालपुर थाना क्षेत्रके नेवादा गाँव निवासी अजय कुमार फूलपुर थाना क्षेत्र में स्थित 20-20 बिस्कुट कंपनी में काम करने मंगल वार की रात जारहा था | वह जैसे ही त्रिलोचन बाजार के समीप मकरा गाँव के पास पहुंचा की अचानक एक ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल  पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई | सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने  ले आई | बुद्धवार को जब वह काम पर से घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की | पता चला की बीती रात एक युवक की सड़क हादसे में मौत होगी है | परिजन स्थानीय थाने  पहुचे और उसकी पहचान अजय कुमार कन्नौजिया के रूप में की | घटना के लगभग 20 घंटे बाद मृतक की पहचान होते ही बुद्ध वार को परिजनों में कोहराम मच  गया | पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को अंत परीक्षण के लिए भेज दिया | 

No comments

Post a Comment

Home