स्वयंसेवी संगठन ने विद्या मन्दिर में किया पौधरोपण

जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुइली एवं प्राथमिक विद्यालय भुइली के संयुक्त परिसर में संस्था मां मूर्ति प्लाण्टेशन के बैनर तले पर्यावरण को समृद्धि करने हेतु पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, ब्लाक अध्यक्ष रामदुलार यादव एवं संकुल प्रभारी सुबाष सरोज द्वारा बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में प्रधानाध्यापिका रेखा द्वारा स्वयं से तैयार किये गये बच्चों का परिचय पत्र वितरित किया गया। साथ ही नये सत्र का गणवेश भी बच्चों को दिया गया। इस अवसर पर कमलेश मिश्र, अखिलेश सिंह, चंचल सिंह, रेखा, आशीष यादव, अर्चना शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रमोद दूबे ने किया। अंत में प्रधान पुत्र विपुल ने लोगों के प्रति धन्यवाद व समाजसेवी शैलेन्द्र निषाद ने आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home