आतंकवाद के जरिये इस्लाम को किया जा रहा बदनामः यासूब अब्बास


जौनपुर। आल इण्डिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता फर्खे मिल्लत मौलाना डा. यासूब अब्बास ने कहा कि इस्लाम का आतंकवाद से कोई ताल्लुक नहीं है। आतंक के जरिये सिर्फ इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस्लाम अमन का मजहब है। कोई इसे लाख बदनाम करने की कोशिश करे लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पायेगा। अलम नौचंदी व जुलूस-ए-अमारी के बानी सैय्यद जुल्फेकार हुसैन की पत्नी के लिये हुई इसाले सवाब की मजलिस को खेताब करने के लिये बाजार भुआ स्थित इमामबाड़ा दालान में आयोजित मजलिस के दौरान उन्होंने कहा कि किसी को इस्लाम के बारे में कुछ बोलने से पहले मोहम्मद साहब व उनकी औलाद अहलेबैत के किरदार को देखना चाहिये। इस दौरान उन्होंने कर्बला में इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों पर हुये जुल्म की दास्तां बयान किया। साथ ही इमाम हुसैन की 4 साल की बच्ची जनाबे सकीना पर हुये मसाएब को पढ़ा तो मोमनीन कराम की आंखें तर हो गयीं। इससे पहले मजलिस की शुरूआत सोजख्वानी से नजर हसन एडवोकेट व उनके साथियों ने किया। पेशख्वानी काजिम जैदी अमेठी, अमन सुल्तानपुरी, रविश जौनपुर, तनवीर जौनपुरी और ऐहतेशाम जौनपुरी ने किया। मजलिस के बाद अंजुमन जुल्फेकारिया ने नौहा मातम किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद, अलमदार हुसैन, दिलदार हुसैन आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home