किसान दिवस आयोजित, डीएम ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में हुआ जहां भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओमकार सिंह ने जिले में खेत व तालाब के निर्माण के बारे में बताया तो उपनिदेशक कृषि जय प्रकाश ने बताया कि जिले में किसानों का मृदा परीक्षण कराया गया है जिसमें किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड रिपोर्ट दिया जा रहा है। किसान आनलाइन पंजीकरण कराकर लाभ उठायें, क्योंकि बिना पंजीकरण के कोई लाभ नहीं मिलेगा। अधीक्षण अभियंता सिचाई एसके सिंह ने बताया कि जिले के सभी नहरों की सफाई करायी जा रही है तथा ऊपर से जो भी पानी मिल रहा है, उसे टेल तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। एआर कोआपरेटिव गणेश गुप्ता ने बताया कि जिले में 3.36 लाख कुन्तल गेहूं खरीदा गया है जिसका भुगतान आनलाइन किसानों के खातों में कर दिया गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पशुओं की बीमारी के लिये एपीएल के लिये 25 प्रतिशत जमा करना एवं बीपीएल परिवारों के लिये 10 प्रतिशत जमा कर जीवन बीमा करा सकते हैं। पशुओं के खान-पान एवं बीमारी के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया ने किसानों के लिये विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जिसमें नीलगाय सहित अन्य जंगली पशुओं के बचाव के लिये पेड़ों पर क्लोन यूकोलिप्टस का बाड़ लगायें तथा 4 के बीच में एक करौंदा का पौधा भी लगायें। डा. संदीप कुमार ने मशरूम, मधुमक्खी पालन की जानकारी दिया तो जिला कृषि रक्षा अधिकारी आरके राय ने बताया कि कृषि रक्षा अनुसंधान में डीबीसी योजना, कृषि रक्षा रसायनों को क्रय करने हेतु लागू है। किसान पूरा मूल्य देकर क्रय करेंगेे। उनके खाते में अनुदान प्रेषित किया जायेगा। स्प्रेयर मशीन पर्याप्त मात्रा में 50 प्रतिशत अनुदान दर पर उपलब्ध है। मुख्य राजस्व अधिकारी रामाश्रय सिंह ने शासन के निर्देशानुसार किसानों के लिये अपने विभागीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाने का निर्देश देते हुये किसानों से जैविक खाद का उपयोग करने की अपील किया। जिला कृषि अधिकारी ने लघु सीमांत कृषकों के फसली ऋण माफी योजना में किसानों से अपील किया कि अपने बैंक खाता में आधार का अंकन करायें तथा खतौनी में भी नाम, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर ठीक करायें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 22 जुलाई तक आधार एवं खतौनी में ठीक रहने वाले किसानों का नाम ऋण माफी के लिये  प्रथम बार डाटा लॉक किया जायेगा। अन्य किसानों का भी अपना आधार एवं खतौनी ठीक होने पर दुबारा भेजा जायेगा। इस अवसर पर गन्ना अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय उपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Home