ड्राइवर ने किया सनसनीखेज खुलासा, इंद्राणी ने दबाया था शीना का गला


मुंबई: अपनी बेटी शीना बोरा की सनसनीखेज हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने शीना की हत्या से पहले उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए कई दिन तक किसी ‘सही जगह’ की तलाश की थी। इंद्राणी के पूर्व कार चालक श्यामवर राय ने शहर की एक अदालत में शुक्रवार को यह सनसनीखेज जानकारी का खुलासा किया।
राय को पिछले साल जून में सरकारी गवाह बनाया गया था। उसने कहा कि इंद्राणी ने ही शीना बोरा का गला दबाया था और इसके बाद वह शीना के चेहरे पर बैठ गई थी। इसके अलावा वह उसके भाई मिखाइल को भी मार डालना चाहती थी।

No comments

Post a Comment

Home