जीएसटी पर व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार प्रयत्नशील: चन्द्र प्रकाश गोयल


जौनपुर । संयुक्त सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय बायोटेक्नोलॉजी विभाग भारत सरकार  चन्द्र प्रकाश गोयल ने कलेक्टेªट सभागार में नगर क्षेत्र के ब्यापारी नेताओं, वाणिज्यकर अधिकारियों के साथ जीएसटी पर गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें ब्यापारी नेताओं  ने संबंधित विभिन्न प्रश्न किये जिसमें कपड़ा, दवा, गल्ला, मिठाई आदि के बारे में प्रश्न पूछा। ज्वाइन्ट कमिश्नर वाराणसी आर.ए.सोनकर, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर अभिषेक श्रीवास्तव, असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्यकर रामसुन्दर गुप्ता, आदर्श तिवारी, आर.पी.चौरसिया, दिनेश कुमार ने समुचित उत्तर दिया।  श्री गोयल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निदान के लिए वाणिज्यकर अधिकारी ब्यापारियों के सम्पर्क में रहेगे। इसके साथ ही इलाहाबाद एवं वाराणसी के भी अधिकारी ब्यापारियों की समस्या का निदान करेगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ब्यापारियों के समाधान के लिए सतत् प्रयत्नशील है। देश में पहली बार एक समान टैक्स लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने से भी सरल जीएसटी भरने की प्रक्रिया है। ब्यापारी हर माह 10 तारीख तक जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सकता है। सर्वर डाउन होने पर किसी प्रकार की पेनाल्टी नही लगेगा। एक साल तक विशेष परिस्थियों में 5 हजार रूपये ही टैक्स देना पडेगा। उन्होंने बताया कि ब्यापारी अपना ही मोबाइल नम्बर एवं पासवर्ड का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि ई-मेल तथा मोबाइल से मैसेज की सूचना ब्यापारियों को दी जायेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ब्यापारी नेता दिनेश टण्डन को अवगत करायें उनके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल समस्या का निदान किया जायेगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार जौनपुर, भदोही, इलाहाबाद जनपदों में जी.एस.टी. के संबंध में ब्यापारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर ने बताया कि सरकार द्वारा तीन माह की छूट उन ब्यापारियों को दी गई है जिन्हें विभाग द्वारा आई.डी. नही उपलब्ध कराई गई है। अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र ने श्री गोयल एवं ब्यापारियों का बैठक में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष नगरपालिका दिनेश टण्डन, सोमेश्वर केसरवानी, रविमिगलानी, दीपक चिटकारिया, श्यामचरण गुप्त, दिलीप कपूर, बिमल कुमार, बी.के.कपूर, संजय कुमार, अनूप कुमार, प्रदीप गुप्ता,श्यामचन्द्र गुप्ता, रामकुमार, बी.एन.यादव, अशोक आदि ने व्यापारी मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home