नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा में पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही राजधानी में मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें भी तेज हो गई हैं कि विस्तार शीघ्र हो सकता है। इनसे पहले यह कहा गया कि नए रक्षामंत्री की तलाश में प्रधानमंत्री मोदी को कोई नेता नहीं मिला। पार्टी में कई वरिष्ठ नेता हैं जो इस पद को संभाल सकते हैं। किसी भी मुख्यमंत्री को दिल्ली भेजने का प्रस्ताव नहीं। अमित शाह का नाम संभावित कैबिनेट मंत्री के रूप में लिया जा रहा है। अगर सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो अमित शाह को गृह मंत्री बनाया जाएगा और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय में भेजा जा सकता है।
राजनाथ कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवादियों की समस्या से निपट रहे हैं लेकिन वह कोई अच्छा प्रभाव नहीं दिखा सके। मोदी इस बात को लेकर काफी निराश हैं कि दिल्ली पुलिस प्रत्यक्ष रूप से केंद्र के तहत है और राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। वह दिल्ली में बहुत अच्छा काम नहीं कर सके इसलिए ऐसा एक प्रस्ताव है कि राजनाथ को रक्षा विभाग सौंपा जाए और शाह को गृह मंत्रालय दिया जाए। शाह गुजरात में मोदी मंत्रिमंडल में काफी समय तक गृह राज्यमंत्री रहे हैं।
No comments
Post a Comment