ऐतिहासिक शाहगंज रामलीला समिति की बैठक सम्पन्न


जौनपुर। शाहगंज रामलीला समिति की बैठक स्थानीय रामलीला भवन में सम्पन्न हुई जहां आगामी रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा, भरत मिलाप के सम्बन्ध में चर्चा हुई। अध्यक्ष श्यामजी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग के सड़क को लेकर आक्रोश दिखा। साथ ही एराकियाना से जेसीज चौक तक सड़क निर्माण न होने की दशा में आंदोलन करने और विरोध में रामलीला, दशहरा कार्यक्रम को स्थगित करने का प्रस्ताव आया। इस दौरान उपस्थित 15 अगस्त तक लोक निर्माण विभाग के सड़क का निर्माण न शुरू होने पर आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसी क्रम में नगर पालिका व बिजली विभाग की समस्याओं पर एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय हुआ। अंत में सुखई ढोलकिया की दुखद निधन व अमरनाथ भक्तों की आतंकवादियों द्वारा कायराना हमले में शिकार लोगों के आत्मा की शान्ति हेतु 2 मिनट की मौन रहकर प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर हर्षचन्द्र, प्रदीप जायसवाल, सुनील जायसवाल, रामकुमार, लालचन्द्र विश्वकर्मा, फिरतू राम, कैलाश नाथ, रचित चौरसिया, गौतम, विकास जायसवाल, अर्पित, त्रिभुवन मोदनवाल, संदीप चौरसिया, नीरज अग्रहरि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home