ऋण के लिये 30 आवेदन पत्र अनुमोदित

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम के निर्देशानुसार परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अर्न्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अर्द्ध व्यवसायरत, बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम/स्वरोजगार स्थापित कर स्थायी आजीविका की व्यवस्था करने हेतु गठित टास्क फोर्स कमेटी की बैठक रमेश प्रसाद मिश्र अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत ऋण हेतु कुल 55 व समूह ऋण हेतु 1 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित हुये। लाभार्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त कमेटी द्वारा व्यक्तिगत ऋण हेतु 29 व समूह ऋण हेतु 1 आवेदन पत्र बैंकोें को प्रेषित करने हेतु अनुमोदित/स्वीकृत की गयी। अन्त में परियोजना अधिकारी डूडा ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

No comments

Post a Comment

Home